दोस्तों! जब बात पहेली की हो और दिमाग का इस्तेमाल न हो, ऐसा हो हीं नहीं सकता | पहेलियाँ रोचक और विचित्र होती हैं मगर इसका जवाब हम अपने दिमाग से दे देते हैं | इस लेख में आपके दिमाग की बत्ती को जलानी वाली दिमागी पहेलियों का खजाना (Dimagi Paheliyan with Answer) आपको मिलने वाला है |
इन दिमागी पहेलियों के अलावा भी आपको मजेदार पहेलियाँ, रोचक पहेलियाँ, हास्य पहेलियाँ, गणित पहेलियाँ भी उत्तर सहित यहाँ जानने को मिलेंगी | बस आप अपने दिमाग को स्थिर करें और इन पहेलियों का आनंद उठाएँ |
दिमागी पहेलियाँ उत्तर सहित | Funny Dimagi Paheli with Answer Image
ऐसी कौन-सी चीज है, जो फ्रीज़ में रखने के बाद भी गरम रहती है?
उत्तर – गरम मसाला
ऐसी कौन-सी चीज है, जो महीने में एक बार आती है मगर सिर्फ 24 घंटे बाद वापस भी चली जाती है?
उत्तर – तारीख
वह क्या है, जो ऊपर नीचे होता है मगर हिलता नहीं?
उत्तर – तापमान
अगर एक अंडा उबलने में 10 मिनट लगता है तो 10 अंडे को उबालने में कितना समय लगेगा?
उत्तर – 10 मिनट
ऐसी कौन-सी चीज है, जो सुबह में हरी, दोपहर में काली, शाम में नीली और रात में हरी दिखाई देती है?
उत्तर – बिल्ली की आँख
वह कौन है, जो हमेशा पीटने के लिए हीं बना है?
उत्तर – ढोल
ऐसा कौन – सा सवाल है, जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है?
उत्तर – समय क्या हुआ है?
सूर्य ने पृथ्वी पर अभी तक क्या नहीं देखा है?
उत्तर – अँधेरा
अरुण टीना के पिता है तो अरुण टीना के पिता का क्या है?
उत्तर – नाम
दिमागी पहेली उत्तर सहित | Funny Dimagi Paheli with Answer
ऐसी कौन – सी चीज है, जिसके पास रिंग तो है मगर पहनने के लिए ऊँगली नहीं है?
उत्तर – मोबाईल
ऐसा कौन – सा वाहन है, जो आपके ऊपर से चला जाता है फिर भी आपको कुछ नहीं होता है?
उत्तर – हवाई जहाज
ऐसी कौन – सी चीज है, जिसे हम बंद तो कर सकते है लेकिन खोल नहीं सकते?
उत्तर – अलार्म
वो क्या है, जो मन में है, दिल में है, पर धड़कन में नहीं है?
उत्तर – आमिर खान
ऐसी कौन – सी ड्रेस है जिसे हम कभी पहन नहीं सकते हैं?
उत्तर – एड्रेस (Address)
ऐसी कौन – सी चीज है, जिसे बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
उत्तर – अंडा
ऐसा क्या है, जिसके हाथ पैर नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी वो चढ़ती और उतरती है?
उत्तर – शराब
वह क्या चीज है, जिसके पास Head और Tail है पर शरीर नहीं है ?
उत्तर – सिक्का
अंग्रेजी का ऐसा कौन – सा शब्द है, जो डेढ़ किलोमीटर लंबा है?
उत्तर – मील (Mile)
कोई ऐसे अनाज का नाम बताइए, जिसका नाम एक तीर्थस्थल के नाम पर हो और वहाँ पर दुनिया भर से लोग जाते है?
उत्तर – मक्का
वह क्या है, जो बाहर मुफ्त में और अस्पताल में पैसों से मिलती है?
उत्तर – ऑक्सीजन
एक छोटा सा फकीर, जिसके पेट में लकीर |
उत्तर – गेहूँ
ऐसी क्या चीज़ है, जिसके पास शब्द बहुत हैं लेकिन बोलती नहीं?
उत्तर – किताब
ऐसी कौन – सी सब्जी है, जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं?
उत्तर – लौकी
ऐसी कौन – सी भाषा है, जिसको खाया जाता है?
उत्तर – चीनी
वह क्या है, जो दिखता नहीं मगर सबसे काला है?
उत्तर – कलंक
ऐसी कौन – सी चीज है, जो समुद्र में पैदा होती है और आपके घर में रहती है?
उत्तर – नमक
वह कौन – सी चीज है, जिसे काटते हीं लोग गाने लगते हैं?
उत्तर – केक
वह क्या है, जिसे खाते हीं आप लाल हो जाते हैं और पीते हीं शांत हो जाते हैं?
उत्तर – क्रोध
वह क्या है, जो लोग अपने से ज्यादा दूसरों का लेते हैं?
उत्तर – नाम
वह कौन सा पक्षी है, जो पानी में तैरता भी है, आकाश में उड़ता भी है और जमीन पर चलता भी है?
उत्तर – बत्तख
Conclusion –
आपको ये दिमागी पहेलियों का खजाना कैसा लगा | अपना सुझाव हमें Comment Box या Email के माध्यम से जरुर बताएँ | अगर यह दिमागी पहेलियाँ आपको पसंद आईं है तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करें |
अगर आपके पास कोई पहेली है और उसका जवाब आप नहीं जान पा रहे हैं तो बेहिचक हमसे संपर्क करें | हम आपके हर पहेली का उत्तर अवश्य देंगे | अपना कीमती समय निकालकर इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |
LOVELY PUZZLES