अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो कमाने के कई तरीके हैं, उन्हीं में से ट्रेडिंग भी एक तरीका है, जो शेयर बाजार से संबंधित है | आज हम ट्रेडिंग के जरिए शेयर मार्केट में पैसे कमाने वाले App के बारे में जानेंगे, जिसका नाम Olymp Trade है | आज हम इस लेख में जानेंगे कि Olymp Trade se Paise Kaise Kamaye, ओल्य्म्प ट्रेड क्या है, Account बनाना, पैसा Invest करना, पैसे निकालना, इसकी विशेषताएँ, फायदे, नुकसान, और भी बहुत कुछ तो देर किस बात की, चलिए इसके बारे में विस्तार से जानना शुरू करते हैं |
ओल्य्म्प ट्रेड से पैसे कैसे कमाएँ?
अगर आप Olymp Trade App में पैसे कमाना चाहते हैं तो आपका अनुमान बिलकुल सटीक और सही होना चाहिए | यदि आपका अनुमान गलत होगा तो आपको नुकसान हो सकता है | इसमें Trade करके पैसे कमाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Olymp Trade App को Open करें |
- जब एप्प खुलेगा तो आपके सामने Up और Down होते हुए Graph दिखाई देगा |
- इसमें ऊपर की तरफ Currency का Option दिखाई देगा | जिस पर क्लिक करें और अपनी मनपसंद Currency को चुनकर उसमें निवेश कर सकते हैं |
- Currency चुनने के बाद Side में आपको Time का Option दिखेगा, जिस पर क्लिक करके जितने समय के लिए Trade करना चाहते है, उतना Time चूनें |
- इसके बाद आपको नीचे की तरफ Up और Down के दो बटन दिखाई देंगे |
- अब आपको अनुमान लगाना है कि Graph नीचे की तरफ जाएगा या ऊपर की तरफ |
- यदि आपको लगता है कि Graph नीचे की तरफ जाएगा तो Down बटन पर क्लिक करें और यदि आपको लगता है कि Graph ऊपर की तरफ जाएगा तो Up बटन पर क्लिक करें |
- यदि आपका अनुमान सही निकलता है तो आपका लगाया हुआ पैसा दुगुना होकर आपको मिलेगा |
Olymp Trade App से पैसे कैसे निकालें?
- सबसे पहले Olymp Trade App में Login करें |
- इसके बाद Balance के Option पर क्लिक करें |
- इसके बाद Withdrawal पर क्लिक करें |
- अब अपना बैंक अकाउंट Select करिए |
- अब जितना पैसा निकलना चाहते हैं, उसे दर्ज करें और Confirm करें |
- Confirm होते हीं आपका Withdrawal Request Process हो जाएगा |
- आपके बैंक अकाउंट में पैसे आने में 48 घंटो का समय लग सकता है |
ओल्य्म्प ट्रेड एप्प क्या है? (Olymp Trade App Kya Hai) –
Olymp Trade एक ऑनलाइन फ़ॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) मोबाइल एप्प है, जिसके जरिए आप Foreign Stock Market में ट्रेड कर सकते हैं | इसके माध्यम से आप अपनी वस्तु अर्थात् Commodity (Gold, Silver, Copper, Natural Gas इत्यादि) को विदेशी कंपनियों (Tesla, Apple, Microsoft आदि) के Stocks में कई तरह की करेंसी (USD, EURO, Ponds आदि) में ट्रेडिंग कर सकते हैं |
यह एक International Forex Trading कंपनी है | इसका मुख्यालय Saint Vincent and the Grenadines देश में स्थित है, जो एक कॅरीबीयन रीज़न है | इस कंपनी की शुरुआत साल 2014 में की गई थी |
इसमें ट्रेडिंग करने के लिए आपको पैसे निवेश (Invest) करने पड़ते हैं | किसी भी कंपनी के Stocks में पैसे Invest करने पर दो हीं परिणाम होते हैं | आप या तो लाभ कमा सकते हैं या आपको हानि हो सकती है |
इसमें भी यहीं प्रक्रिया है क्योंकि Olymp Trade तो आपको सही प्लेटफ़ॉर्म देता है ताकि आप घर बैठे आप अपने पैसे को Invest कर पैसे कम सकें | यह तो आपकी समझ और ज्ञान पर निर्भर करता है कि आप इससे पैसे कमा पायेंगे की नहीं इसलिए यह जरुरी हो जाता है कि आपको शेयर मार्केट और ट्रेडिंग की जानकारी हो |
यदि आपको स्टॉक की जानकारी नहीं है तो आप किसी अच्छे सलाहकार की मदद से पैसे निवेश कर सकते हैं और Olymp Trade की मदद से फोरेक्स ट्रेडिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं | Olymp Trade के अलावा और भी फ़ॉरेक्स ट्रेडिंग एप्प हैं, जैसे – OctaFx, Binomo App, Guru Trade 7, 24Option आदि, इनकी सहायता से भी आप पैसे निवेश करके लाभ कमा सकते हैं |
ओल्य्म्प ट्रेड का हिंदी अर्थ क्या है?
Olymp Trade का हिंदी अर्थ जानने के लिए हमें सबसे पहले ये जानना होगा कि ये शब्द कहाँ से लिए गए हैं | जैसा कि हम आपको बता दें कि Olymp शब्द Olympic से लिया गया है, जो कि प्राचीन काल में यूनान की राजधानी एथेंस में 1896 ई० में ओलंपिक पर्वत पर खेले जाने के कारण खेल का नाम ओलंपिक होने से संबंधित है |
Olympic विश्वस्तरीय खेलों के लिए प्रसिद्ध है | Trade शब्द का अर्थ होता है व्यापार अतः Olymp Trade का हिंदी अर्थ होगा ओलंपिक व्यापार हालाँकि यह इसका अनुमानित नाम है | Olympic की व्याख्या से यह पता चलता है कि यह विश्वव्यापी है और यह Olymp Trade App भी पूरी दुनिया के कंपनियों में निवेश की सुविधा प्रदान करता है इसलिए इसका अर्थ (जो कि हमने आपको पहले बताया ओलंपिक व्यापार) बिल्कुल सटीक बैठता है |
Olymp Trade App को कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप Olymp Trade App को डाउनलोड करके इससे ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं |
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store को Open करें |
- इसके बाद सर्च बार में “Olymp Trade” लिखकर सर्च करें |
- अब आपके सामने सबसे पहले हीं Olymp Trade App दिखाई देगा, उसके बगल में Install वाले बटन पर क्लिक करें |
- Install बटन पर क्लिक करने के बाद कुछ हीं देर में यह एप्प आपके मोबाइल में Download हो जाएगा |
- यह प्रक्रिया Android और iOS दोनों तरह के Smartphones के लिए समान हैं | आप यहीं स्टेप्स को फॉलो करके अपने iOS फ़ोन में iOS Store से Olymp Trade App को डाउनलोड कर सकते हैं |
Olymp Trade में अकाउंट कैसे बनाएँ?
अपने मोबाइल में Olymp Trade App को डाउनलोड करने के बाद ट्रेडिंग करने लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है | रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को Follow करें |
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Olymp Trade App को खोलें |
- इस एप्प में आप तीन तरह (Facebook, Gmail ID और Mobile No.) से SignUp कर सकते हैं |
- आप अपनी मर्जी से तीनों में से किसी भी एक विकल्प को चुनकर Signup करें |
- अगर आप Gmail ID पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन Options होंगे – Email, Password और Currency.
- पहले Option में आप अपन Email डालें, दूसरे में Password और तीसरे में अपनी Currency को चुनें |
- इसके बाद Register बटन पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने Start Training का बटन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप यह जान सकेंगे कि ओल्य्म्प ट्रेड पर कैसे Trading किया जाता है |
- Training पूरी करने के बाद आप ओल्य्म्प ट्रेड पर आसानी से Trading कर सकते हैं |
Olymp Trade में Account Verification कैसे करते है?
ओल्य्म्प ट्रेड से पैसे निकालने के लिए Account को Verify करना बेहद जरुरी होता है | ओल्य्म्प ट्रेड में Account को Verify करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें |
- सबसे पहले Olymp Trade App को Open कीजिए |
- इसके बाद दायीं तरफ (Right side) में ऊपर की तरफ Profile Icon पर Click करें |
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आप Setting के Option पर Click करें |
- इसके बाद आपको दो Options मिलेंगे Personal Information और Account Verification |
- Personal Information पर Click करके आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, सोशल मीडिया पेज आदि की जानकारी को Update कर सकते हैं |
- Account Verification पर Click करने के बाद Bank Detail भरें, जैसे – Bank Name, Bank Account Number, NEFT/RTGS Code, Swift Code इत्यादि |
- सभी सही जानकारी भरने के बाद ओल्य्म्प ट्रेड द्वारा आपके अकाउंट को Verify कर दिया जाएगा |
ओल्य्म्प ट्रेड के फायदे और नुकसान (Olymp Trade ke Fayde aur Nuksan) –
- इसका Interface यूजर फ्रेंडली होने की वजह से उपयोग करना आसान हो जाता है |
- इस एप्लीकेशन को Play Store, App Store दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं |
- यह एप्प इंटरनेशनल होने की वजह से कई भाषाओं को support करता है |
- इस एप्प में पैसों के भुगतान एक से अधिक विकल्प मौजूद हैं |
- इसमें आपको Demo Account मिलता है, जिसकी सहायता से आप Trading करना सीख सकते हैं |
- आपको Demo Account में ट्रेड सीखने के लिए 10000 डॉलर फ्री में मिलते हैं |
- इसके द्वारा कमाए हुए पैसे को आप सीधे अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं |
- Trade करते समय अगर आपका अनुमान गलत होता है तो आपको नुकसान हो सकता है |
- अगर आप ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में कुछ गलती कर देते हैं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है |
- बिना अनुभव या सही जानकारी के अगर आप Trade करते हैं तो इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है |
- यह एप्प SEBI द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है इसलिए इस एप्प पर प्रतिबन्ध लगने का खतरा बना रहता है |
- यह एक भारतीय कंपनी नहीं है इसलिए भारतीय अर्थव्यवस्था में इसका योगदान कम है |
ओल्य्म्प ट्रेड से सम्बंधित FAQs –
ओल्य्म्प ट्रेड क्या सही है?
अगर हम Olymp Trade की बात करें कि यह सही है या नहीं तो इसका जवाब है कि यह बिलकुल सही है | इसकी सहायता से आप Forex Trading कर सकते हैं और आपकी जानकारी के बता दूँ कि इसका इस्तेमाल दुनिया के कई देशो में किया जाता है | आपको इसमें अगर ट्रेडिंग करनी है तो आपको Forex trading की जानकरी होनी चाहिए | अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार की मदद जरुर लें नहीं तो आपको हानि हो सकती है |
क्या Olymp Trade भारत में Legal है?
Olymp Trade के बारे में इतना जानने के बाद आपके मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि यह हमारे देश भारत में Legal है या नहीं तो चलिए इसका भी जवाब दे हीं देते हैं | Olymp Trade भारत की Regulatory Agency “SEBI” द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है, इसलिए इसे SEBI द्वारा संचालित नहीं किया जाता है | अभी तक तो यह ओल्य्म्प ट्रेड भारत में Legal है क्योंकि अभी यह कंपनी सही ढंग से कम कर रही है | अगर भविष्य में इस पर प्रतिबंध लगता है तो इसका इस्तेमाल करना गैर क़ानूनी हो जाएगा |
Olymp Trade का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
यदि Olymp Trade App से संबंधित किसी तरह का कोई सवाल है तो आप ओल्य्म्प ट्रेड कंपनी से संपर्क कर सकते हैं | इसके लिए आप नीचे दिए Link पर क्लिक करें |
Olymp Trade Contact us : [email protected]
ओल्य्म्प ट्रेड का पता : First Floor, First St. Vincent Bank Ltd Building, P. O Box 1574, James Street, Kingstown, St. Vincent & the Grenadines
Conclusion –
आपने इस पोस्ट में जाना कि ओल्य्म्प ट्रेड से पैसे कैसे कमाएँ (Olymp Trade se Paise Kaise Kamaye) और आपने यह भी जाना कि यह क्या है और कैसे काम करता है | ओल्य्म्प ट्रेड के बारे में यह जानकारी कैसी लगी | आप अपने विचार हमसे Comment Box में जरुर साझा करें | उम्मीद है आप सभी को यह Article जरुर पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें |
Disclaimer –
किसी भी प्रकार के ट्रेडिंग या निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है | हम किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग या निवेश की सलाह नहीं देते हैं | अगर आप निवेश या ट्रेडिंग करते हैं तो अपनी जिम्मेदारी से निवेश करें |
Leave a Reply