मनोरंजन का एहसास, सीधे आपके पास | इस लेख में हम आपके मनोरंजन के लिए बेहतरीन हिंदी पहेलियों (puzzles in hindi with answer) का खजाना लेकर आए हैं, जिसे जानकर आपको बहुत मज़ा आने वाला है |
इन हिंदी पहेलियों के अलावा हमारी वेबसाइट पर आपको मजेदार पहेलियाँ, रोचक पहेलियाँ, हास्य पहेलियाँ, गणित पहेलियाँ भी उत्तर सहित मौजूद हैं | आइए, पढ़ने का सफ़र शुरू करते हैं और पहेलियों की गहराइयों को समझते हैं |
रोचक पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Puzzles with Answers
ऐसा कौन-सा फल है, जिसके पेट में दांत होते हैं?
उत्तर – अनार
ऐसी कौन-सी चीज है, जो जगे रहने पर ऊपर रहती है और सो जाने पर नीचे रहती है?
उत्तर – पलक
ऐसी कौन-सी चीज है, जो पति अपनी पत्नी को दे सकता है मगर पत्नी अपने पति को नहीं दे सकती?
उत्तर – उपनाम (Surname)
ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे आप दिन भर उठाते और रखते हैं | इसके बिना आप कहीं जा नहीं सकते?
उत्तर – कदम
ऐसी कौन-सी चीज है, जो जून में होती है दिसंबर में नहीं, आग में होती है लेकिन पानी में नहीं?
उत्तर – गर्मी
ऐसी कौन-सी चीज है, जो बाँटने से बढ़ती है?
उत्तर – ज्ञान
ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे बनाने में काफी वक्त लगता है लेकिन टूटने में एक पल भी नहीं लगता?
उत्तर – भरोसा
ऐसी कौन-सी चीज है, जो बारिश में चाहे जितनी भींगे, वह कभी गीली नहीं हो सकती?
उत्तर – पानी
ऐसी कौन-सी चीज है, जो आँखों के सामने आने से आँखें बंद हो जाती है?
उत्तर – रौशनी
ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे व्यक्ति अपनी माँ – बहन और अन्य औरतों की टूटते हुए देख सकता है मगर अपनी पत्नी की नहीं?
उत्तर – चूड़ियाँ
रोचक पहेली उत्तर सहित | Hindi Puzzle with Answer
प्यास लगे तो पी सकते हैं,
भूख लगे तो खा सकते हैं,
ठण्ड लगे तो जला सकते हैं,
तो बताओ क्या है वो ?
उत्तर – नारियल
वह कौन – सी चीज है,
जिसका रंग काला है |
उजाले में तो नजर आती है,
मगर अँधेरे में दिखाई नहीं देती है |
उत्तर – परछाई
कमर बाँधे घर में रहती,
सुबह – शाम जरूरत है पड़ती |
उत्तर – झाड़ू
वह कौन सा मुख है,
जो सुबह से लेकर शाम तक
आसमान की ओर देखता है |
उत्तर – सूरजमुखी
एक फूल यहाँ खिला,
एक खिला कलकत्ता |
गजब अजूबा हमने देखा ,
पत्ते के ऊपर पत्ता |
उत्तर – फूलगोभी
दो अंगुल की है सड़क,
उस पर रेल चले बेधड़क |
लोगों के हैं काम आती,
समय पड़े तो खाक बनाती |
उत्तर – माचिस
फल नहीं पर फल कहाऊँ,
नमक मिर्ची के संग सुहाऊँ |
खाने वाले की सेहत बढ़ाऊँ,
सीता माता की याद दिलाऊँ |
उत्तर – सीताफल
जा जोड़े तो जापान,
अमीरों के लिए है यह शान |
बनारसी है इसकी पहचान,
दावतों में बढ़ती इसकी मान |
उत्तर – पान
दिखता नहीं पर पहना है,
यह नारी का गहना है |
उत्तर – लज्जा / शर्म
बिना चूल्हे के खीर बनी,
ना मीठी ना नमकीन |
थोड़ा – थोड़ा खा गए,
बड़े बड़े शौकीन |
उत्तर – चूना
डिब्बा देखा एक निराला,
ना हीं ढक्कन, ना हीं ताला |
न हीं पेंदी, ना हीं कोना,
बंद है उसमें चाँदी सोना |
उत्तर – अंडा
हरी थी, मन भरी थी,
लाख मोती जड़ी थी |
राजा जी के बाग में,
दुशाला ओढ़े खड़ी थी |
उत्तर – भुट्टा
काली हूँ पर कोयल नहीं,
लंबी हूँ पर डंडी नहीं |
डोर नहीं पर बाँधी जाती,
मैया मेरा नाम बताती |
उत्तर – चोटी
हाथ आए तो सौ – सौ काटे,
जब थके तो पत्थर चाटे |
उत्तर – चाकू
हरे – हरे से है दिखे,
पक्के हो या कच्चे |
भीतर से यह लाल मलाई,
जैसे ठंडे मीठे लच्छे |
उत्तर – तरबूज
ना किसी से प्रेम ना किसी से बैर,
फिर भी लोग लेते मेरी रोज खैर |
सबके गानों की रौनक है बढ़ती,
फिर भी मुझ पर थप्पड़ पड़ती |
उत्तर – ढोलक
सिर पर ताज, गले में थैला,
मेरा नाम बड़ा अलबेला |
उत्तर – मुर्गा
जादू के डंडे को देखो,
कुछ पीए न खाए |
नाक दबा दो तुरंत,
रोशनी चारों ओर फैलाए |
उत्तर – टॉर्च
देकर एक झटका,
फांसी पर लटका |
इन्कलाब का शोला,
जिंदाबाद बोला |
उत्तर – भगत सिंह
बताओ ऐसी दो बहनें,
संग हंसती, संग गाती हैं |
उजले – काले कपड़े पहने,
पर मिल कभी न पाती हैं |
उत्तर – आँखें
काठ की कठोली,
लोहे की मथानी |
इसे दो – दो आदमी मथे पर
मक्खन दही न आनी |
उत्तर – आरी
Conclusion –
आपको ये रोचक पहेलियों का खजाना कैसा लगा | अपना सुझाव हमें Comment Box या Email के माध्यम से जरुर बताएँ | अगर यह रोचक पहेलियाँ आपको पसंद आईं है तो इन्हें अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करें |
अगर आपके पास कोई पहेली है और उसका जवाब आप नहीं जान पा रहे हैं तो बेहिचक हमसे संपर्क करें | हम आपके हर पहेली का उत्तर अवश्य देंगे | अपना कीमती समय निकालकर इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद |
Leave a Reply