नमस्कार दोस्तों! हम सभी अपनी जिंदगी में तरह-तरह के कामों में व्यस्त रहते हैं, जिससे कि हम थक जाते हैं | काम के बाद हमें आराम और मनोरंजन की जरुरत पड़ती है | इसी मनोरंजन की पूर्ति के लिए इस लेख में हमने आपके लिए बहुत हीं अच्छी हिंदी हँसाने वाली पहेलियाँ को उत्तर सहित (funny riddles in hindi with answer) लिखा है, उम्मीद है आप सभी को जरुर पसंद आएगा |
100+ हँसाने वाली पहेलियाँ उत्तर सहित | Funny Riddles in Hindi with Answer
ऐसी कौन-सी चीज है, जो पानी पीते हीं मर जाती है?
उत्तर – प्यास/आग
एक लड़के ने लड़की का नाम पूछा तो लड़की बोली “3-11211” तो बताइए लड़की का असली नाम क्या है?
उत्तर – आशा
ऐसी कौन-सी चीज है, जिसकी आँखों में अंगुली डालो तो वह अपना मुँह खोल देती है?
उत्तर – कैंची
वह क्या है, जो हमेशा बढ़ती रहती है लेकिन कभी कम नहीं होती है?
उत्तर – उम्र
वह क्या है, जिसके पास एक आँख है फिर भी वह देख नहीं सकती है?
उत्तर – सुई
वह क्या है, जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा?
उत्तर – सबकुछ
ऐसी कौन-सी चीज है, जिसका आकार तो है लेकिन भार कुछ भी नहीं है?
उत्तर – अक्षर
ऐसी कौन-सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?
उत्तर – मोमबत्ती
वह क्या है, जिसे हम हमेशा काटते रहते हैं मगर कभी उसके टुकड़े नहीं कर सकते?
उत्तर – समय
ऐसा कौन-सा फल है, जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पकने पर खट्टा लगता है?
उत्तर – अन्नानास
वह कौन है, जो जितना भी बूढ़ा हो जाए मगर फिर भी वह जवान हीं रहता है?
उत्तर – सैनिक
वह क्या है, जो है तो सोने की मगर सोने से बहुत सस्ती है?
उत्तर – चारपाई
वह क्या है, जो आपके पास जितना ज्यादा होगा, आप उतना हीं कम देख सकेंगे?
उत्तर – अँधेरा
वह कौन – सी चीज है, जो बागों में नहीं खेलती मगर घर की दीवारों पर खेलती है?
उत्तर – छिपकली
ऐसी कौन – सी चीज है, जो लड़की का नाम भी है और लड़की का श्रृंगार भी है?
उत्तर – पायल
एक थाल मोती से भरा,
सबके सिर पर औंधा धरा |
चारों ओर वह थाली फिरे,
मोती उससे एक न गिरे |
उत्तर – आकाश
चौकी पर बैठी एक रानी,
सिर पर आग, बदन में पानी |
उत्तर – मोमबत्ती
फूल भी हूँ, फल भी हूँ और हूँ मिठाई,
तो बताओ क्या हूँ मैं भाई |
उत्तर – गुलाब जामुन
जल से भरा एक मटका,
जो है सबसे ऊँचा लटका |
पी लो पानी है मीठा,
जरा नहीं है खट्टा |
उत्तर – नारियल
लाल हूँ मैं,
खाती हूँ सूखी घास |
पानी पीकर मर जाऊँ,
जल जाए जो आए मेरे पास |
उत्तर – आग
सफेद तन, हरी पूँछ,
न बुझे तो नानी से पूछ |
उत्तर – मूली
चार अक्षर का मेरा नाम,
टिमटिम तारे बनाना काम |
शादी, उत्सव या हो त्यौहार,
सब जलाएँ बार – बार |
उत्तर – फूलझड़ी
लोहा खींच लूँ, ऐसी ताकत है,
पर रबड़ मुझे हराता है |
खोई सूई मैं पा लेता हूँ,
मेरा खेल निराला है |
उत्तर – चुम्बक
तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी,
न भाड़ा, न किराया दूँगी,
घर के हर कमरे में रहूँगी |
पकड़ न मुझको तुम पाओगे,
मेरे बिन तुम न रह पाओगे |
उत्तर – हवा
कान घुमाओ बंद हो जाऊँ,
कान घुमाओ खुल जाऊँ |
रखता हूँ मैं घर का ख्याल,
आता हूँ मैं सब के काम,
कोई बताए मेरा नाम |
उत्तर – ताला
पत्थर पर पत्थर,
पत्थर पर पैसा |
बिना पानी के घर बनाए,
वह कारीगर कैसा |
उत्तर – मकड़ी
कान हैं पर बहरी हूँ,
मुँह है पर मौन हूँ |
आँखें हैं पर अंधी हूँ,
बताओ मैं कौन हूँ |
उत्तर – गुड़िया
काला रंग मेरी है शान,
सबको मैं देता हूँ ज्ञान |
शिक्षक करते मुझ पर काम,
नाम बताकर बनो महान |
उत्तर – ब्लैकबोर्ड
टोपी है हरी मेरी,
लाल है दुशाला |
पेट में अजीब लगी,
दानों की माला |
उत्तर – मिर्च
सर है, दुम है, मगर पाँव नहीं उसके,
पेट है, आँख है, मगर कान नहीं उसके |
उत्तर – साँप
सींग हैं पर बकरी नहीं,
काठी है पर घोड़ी नहीं |
ब्रेक हैं पर कार नहीं,
घंटी है पर किवाड़ नहीं |
उत्तर – साईकिल
एक वस्तु को मैंने देखा, जिस पर हैं दाँत,
बिना मुख के बोलकर, करे रसीली बात |
उत्तर – हारमोनियम
नाक को पकड़कर, खींचता है कान,
कोई नहीं इसे कुछ कहता, बताओ उसका नाम |
उत्तर – चश्मा
एक फूल है काले रंग का,
सिर पर सदा सुहाए |
तेज धूप में वो खिल जाता,
छाया में मुरझाए |
उत्तर – छाता
जन्म दिया रात ने,
सुबह ने किया जवान |
दिन ढलते हीं,
निकल गई इसकी जान |
उत्तर – अख़बार
तीन अक्षर का मेरा नाम,
खाने के आता हूँ काम |
मध्य कटे हवा हो जाता,
अंत कटे तो हल कहलाता |
उत्तर – हलवा
धूप देख मैं आ जाऊँ,
छाँव देख शर्मा जाऊँ |
जब हवा करे मुझे स्पर्श,
मैं उसमे समा जाऊँ |
उत्तर – पसीना
दुनिया भर की करता सैर,
धरती पे ना रखता पैर |
दिन में सोता, रात में जागता,
रात अँधेरी मेरी बगैर |
उत्तर – चाँद
सबके हीं घर ये जाए,
तीन अक्षर का नाम बताए |
शुरु के दो अति हो जाए,
अंतिम दो से तिथि बन जाए |
उत्तर – अतिथि
मध्य कटे तो बनता कम,
अंत कटे तो कल |
लेखन में आती काम,
सोचो तो क्या मेरा नाम |
उत्तर – कलम
चार टाँग की हूँ एक नारी,
छलनी सम मेरे छेद |
पीड़ित को आराम मैं देती,
बतलाओ भैया यह भेद |
उत्तर – चारपाई
पानी से निकला पेड़ एक,
पात नहीं पर डाल अनेक |
इस पेड़ की ठंडी छाया,
बैठ के नीचे उसको पाया |
उत्तर – फव्वारा
काला मुँह, लाल शरीर,
कागज को वो खा जाता |
रोज शाम को पेट फाड़कर,
कोई उन्हें ले जाता |
उत्तर – लेटर बॉक्स
सुंदर – सुंदर ख़्वाब दिखाती,
पास सभी के रात में आती |
थके हुए को दे आराम,
जल्द बताओ उसका नाम |
उत्तर – नींद
लंबा तन और बदन है गोल,
मीठे रहते मेरे बोल |
तन पे मेरे होते छेद,
भाषा का मैं न करूँ भेद |
उत्तर – बाँसुरी
एक साथ आए दो भाई,
बिन उनके दूर शहनाई |
पीटो तब वह देते संगत,
फिर आए महफ़िल में रंगत |
उत्तर – तबला
हरा आटा, लाल पराठा,
मिल – जुल कर सब सखियों ने बाँटा |
उत्तर – मेंहदी
एक किले के दो हीं द्वार,
उनमें सैनिक लकड़ीदार |
टकराए जब दीवारों से,
ख़त्म हो जाए उनका संसार |
उत्तर – माचिस
उछले दौड़े कूदे दिनभर,
यह दिखने में बड़ा हीं सुंदर |
लेकिन नहीं ये भालू बंदर,
अपनी धुन में मस्त कलंदर |
इसके नाम में जुड़ा है रन,
घर हैं इसके सुंदर वन |
उत्तर – हिरण
रंग बिरंगा बदन है इसका,
कुदरत का वरदान मिला |
इतनी सुंदरता पाकर भी,
दो अक्षर का नाम मिला |
ये वन में करता शोर,
इसके चर्चे हैं हर ओर |
उत्तर – मोर
सुबह आता, शाम को जाता,
दिनभर अपनी चमक बरसाता |
समस्त सृष्टि को देता वैभव,
इसके बिना नहीं जीवन संभव |
उत्तर – सूरज
Conclusion –
आपको ये हँसाने वाली पहेलियाँ (funny riddles in hindi with answer) कैसी लगी | अपनी राय Comment कर हमें जरुर बताएँ और अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें |
Very funny and interesting